मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के भूगोल विभाग में पीजी एवं स्नातक के विद्यार्थियों द्वारा गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां भूगोल पीजी विभागाध्यक्ष डाॅ अमित कुमार के नेशनल जाग्राफीकल एसोसिएशन (नागी) के सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. विद्या चौधरी और संचालन प्रो. विनय प्रसाद मंडल ने किया. समारोह में अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभाकर पोद्दार, हिंदी के डॉ राकेश शर्मा, राजनीति शास्त्र के डॉ मिथिलेश, गणित के डॉ नितेश नारायण ने डॉ अमित की इस उपलब्धि के लिए शुभकामना दिया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने कहा डॉ अमित की यह उपलब्धि मुंगेर विश्वविद्यालय एवं डीजे कॉलेज के भूगोल विभाग के लिए गर्व की बात है. वे भूगोल विभाग को और ऊंचाइयों पर ले जाने में भरपूर योगदान देंगे. इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव एवं डॉ रवीन को माला दे कर स्वागत किया. भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया. कार्यक्रम में छात्र मो. शाहिल, गोपाल, स्नेह, सुमन, बिपाशा, अनमोल, अंकिता, गुलशन, राजकमल, मोनू, आकाश, शुभम कुमार, पूजा कुमारी, आभा कुमारी, चंदा कुमारी, प्रीतम कुमार, जागृति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है