20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी सेमेस्टर 2 परीक्षा के दूसरे दिन दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित

जिसमें कुल 1,150 परीक्षार्थियों में 1,126 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 24 जुलाई से आरंभ सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर ली गई. जिसमें कुल 1,150 परीक्षार्थियों में 1,126 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि परीक्षा के दौरान 2 परीक्षार्थियों को परीक्षा को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया की दूसरे दिन प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉस्फी, भूगोल के सीसी-5 पेपर की परीक्षा हुई . जिसमें कुल 1,031 परीक्षार्थियों में 1,011 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि पहली पाली की परीक्षा के दौरान जेआरएस कॉलेज जमालपुर केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निस्कासित किया गया. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय सोसोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस, संगीत के सीसी-5 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 119 परीक्षार्थियों में 115 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शुक्रवार को तीसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप ए के विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी, गणित, कॉमर्स के पेपर सीसी-6 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंग्ला के पेपर सीसी-6 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें