जेआरएस व एसके कॉलेज, लोहंडा केंद्र पर होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 5 फरवरी से आरंभ करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:28 PM

पूर्व के दो केंद्र एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर व डीआरएस सिकंदरा केंद्र पर नहीं होगी परीक्षा

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 5 फरवरी से आरंभ करेगी. जिसके लिये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा एसके कॉलेज, लोहंडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां 19 फरवरी तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. बता दें कि पूर्व में उक्त दोनों सत्रों की परीक्षा 26 दिसंबर से होनी थी. जिसके लिये पूर्व में एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर तथा डीआरएस कॉलेज सिकंदरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. हालांकि 24 दिसंबर को दोनों सत्र की परीक्षाओं को विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित कर दी गयी थी. जिसके बाद अब दोबारा उक्त दोनों सत्रों की स्थगित परीक्षा 5 फरवरी से होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि दोनों सत्रों की परीक्षा 5 से 19 फरवरी तक होगी. जिसके लिये पूर्व की जगह दो नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें दोनों सत्रों की परीक्षा अब जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा एसके कॉलेज, लोहंडा पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक ली जायेगी. वहीं परीक्षा को लेकर सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रत्येक दिन की परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों सत्र के विद्यार्थी पूर्व में जारी एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा में शामिल होंगे. एडमिट कार्ड पर अंकित केंद्र की जगह दोनों सत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी नये केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version