26 दिसंबर से शुरु होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 26 दिसंबर से ली जायेगी.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 26 दिसंबर से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों सत्रों की परीक्षा 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक ली जायेगी. जो दो परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. परीक्षा के लिये दो केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सभी पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर के विद्यार्थियों की परीक्षा एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में होगी. जबकि एसकेआर कॉलेज, बरबीधा, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, केकेएम कॉलेज, जमुई तथा केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर की परीक्षा डीआरएस कॉलेज, सिकंदरा में होगी. उन्होंने बताया कि दोनों सत्रों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी. बता दें कि उक्त दोनों सत्रों की परीक्षा में कुल 5,729 विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसमें सेमेस्टर-1 में कुल 3,476 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसमें कला संकाय में 2,683, विज्ञान संकाय में 642 तथा वाणिज्य संकाय में 151 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि सेमेस्टर-3 में कुल 2,253 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें कला संकाय में 1,935, विज्ञान संकाय में 263 तथा वाणिज्य संकाय में 55 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है