पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा समाप्त
मुंगेर . एमयू द्वारा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर लिये जा रहे सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन की परीक्षा एक पाली में ली गयी. जिसमें पीजी के सभी ग्रुपों के ईसी-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 2,222 परीक्षार्थियों में 2,161 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.———————————————————कल से बीसीए व बीबीए के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा बीबीए सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 8 से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल पर 1 हजार रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन के बाद नामांकन के लिए विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करना होगा.
———————————————————कल तक एलएलबी सेमेस्टर-में नामांकन के लिए आवेदन
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया है़ इसके तहत इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 8 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पूरा करेगा. इधर इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए अबतक लगभग 170 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है