24 जुलाई से तीन केंद्रों पर होगी पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:08 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से ली जायेगी. इसे लेकर पूर्व में ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शेड्यूल व केंद्र से संबंधित जानकारी की सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ली जायेगी. इसके लिए जेआरएस कॉलेज जमालपुर, एसके कालेज लोहंडा व बीएड टीचर ट्रेनिंग कालेज खगड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के सभी विषयों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी, जबकि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के लिये केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है.

विषयवार बनाये गये चार ग्रुप

ग्रुप ए – फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी, गणित, कॉमर्स

ग्रुप बी – इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंग्ला

ग्रुप सी – इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉस्फी, भूगोल

ग्रुप डी – सोसोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस, संगीत

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

24.7.2024 ग्रुप-ए सीसी-5 ग्रुप-बी सीसी-5

25.7.2024 ग्रुप-सी सीसी-5 ग्रुप-डी सीसी-5

26.7.2024 ग्रुप-ए सीसी-6 ग्रुप-बी सीसी-6

27.7.2024 ग्रुप-सी सीसी-6 ग्रुप-डी सीसी-6

29.7.2024 ग्रुप-ए सीसी-7 ग्रुप-बी सीसी-7

31.7.2024 ग्रुप-सी सीसी-7 ग्रुप-डी सीसी-7

1.8.2024 ग्रुप-ए सीसी-8 ग्रुप-बी सीसी-8

2.8.2024 ग्रुप-सी सीसी-8 ग्रुप-डी सीसी-8

3.8.2024 ग्रुप-ए सीसी-9 ग्रुप-बी सीसी-9

5.8.2024 ग्रुप-सी सीसी-9 ग्रुप-डी सीसी-9

6.8.2024 एईसी-1

परीक्षा को लेकर बनाये गये तीन केंद्र

केंद्र पीजी विभाग/पीजी सेंटर

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर सभी पीजी विभाग, आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर

एसके कॉलेज, लोहंडा केएसएस कॉलेज, लखीसराय, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा, आरडी कॉलेज

शेखपुरा, केकेएम कॉलेज, जमुई

बीएड कॉलेज, खगड़िया कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version