21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पतालों में फॉर्मेसी सेवा रहे खुली, ताकि मरीजों को हमेशा मिलती रहे दवा : आयुक्त

जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तक सभी सुविधाओं को सक्षम पोर्टल पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने का आयुक्त ने निर्देश दिया.

मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में फॉर्मेसी सेवाएं अनिवार्य रूप से खुली रहे, ताकि मरीजों को हमेशा दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. वे सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सिविल सर्जन अपना-अपना टीम बनायें और नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट सुविधाओं का निरीक्षण करते रहे. अस्पताल मानकों पर कितना खरा है इसका मूल्यांकन करें. जननी बाल सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पीएमएसएमए एवं अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा मरीजों को जो सुविधा दी जा रही है, उसका शत प्रतिशत पालन करायें. जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तक सभी सुविधाओं को सक्षम पोर्टल पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने का आयुक्त ने निर्देश दिया. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार देवव्रत मिश्र, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय अनुसंधान एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, सभी सिविल सर्जन एवं डीपीएम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें