जमालपुर. परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि परिवार नियोजन योजना को लेकर विभिन्न जिले को और प्रखंड के लिए लक्ष्य का निर्धारण भी कर दिया जाता है, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद परिवार नियोजन का लक्ष्य हासिल नहीं हो पता है. यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर का भी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर से मिली जानकारी के अनुसार चालू वर्ष के जनवरी महीने में 80 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. वहीं मात्र तीन पुरुषों का नसबंदी हो पाया. फरवरी महीने में 97 महिलाओं के विरुद्ध मात्र 8 पुरुषों का परिवार नियोजन का ऑपरेशन हो पाया. मार्च महीने में 47 महिलाएं और एक पुरुष का ऑपरेशन किया गया. जबकि अप्रैल महीने में मात्र 25 महिला, मई महीने में 17 महिला और जून महीने में पांच महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. परंतु इस 3 महीने के दौरान एक भी पुरुष की नसबंदी नहीं की गयी. जुलाई महीने में 36 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. वहीं मात्र तीन पुरुष की नसबंदी की गई. अगस्त महीना में 24 महिलाओं के विरुद्ध एक पुरुष का परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया गया. सितंबर और अक्टूबर महीने में 1616 महिलाओं और नवंबर महीने में 54 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, परंतु इन तीन महीने में एक भी पुरुष की नसबंदी का ऑपरेशन नहीं हो पाया. जबकि 21 दिसंबर 2024 तक इस महीने में 41 महिलाओं का बंध्याकरण और एक पुरुष की नसबंदी की गयी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल पटेल ने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अबतक 475 महिला और पुरुष का परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया गया. जिसमें महिलाओं की संख्या 458 और पुरुषों की संख्या 17 है. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में 3907 शिशुओं का संपूर्ण टीकाकरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है