पीएचसी लालदरवाजा ने हासिल किया इन्क्वास में नेशनल सर्टिफिकेट

सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा 2026 तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इन्क्वास सर्टिफिकेशन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:14 PM

मुंगेर. मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के अध्याय में एक और नयी उपलब्धि जुड़ गयी है, क्योंकि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालदरवाजा ने इन्क्वास के लिए नेशनल सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है. जबकि जल्द ही जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी इन्क्वास के लिएये स्टेट सर्टिफिकेट मिल जायेगा. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा 2026 तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इन्क्वास सर्टिफिकेशन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग लगातार न केवल तैयारी कर रहा है, बल्कि इसके लिये समय-समय पर समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन्क्वास के तहत 21 जनवरी को सेंट्रल टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालदरवाजा का असेसमेंट किया था, जिसमें संबंधित स्वास्थ्य केंद्र ने 91.92 प्रतिशत अंक के साथ नेशनल सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का दो माह पहले ही स्टेट असेसमेंट किया गया था, जिसमें भी बेहतर प्रदर्शन करते हुये स्वास्थ्य केंद्र ने सर्टिफिकेट हासिल किया है.

जल्द तीन एचडब्लूसी को मिलेगा स्टेट सर्टिफिकेट

जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा के बाद अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागलोक के लिए इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल किया जायेगा, जिसके स्टेट असेसमेंट के लिए मार्च में आवेदन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जनवरी माह में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, इंद्ररूख पश्चिमी, जमालपुर, एचडब्लूसी मझगांय, खड़गपुर तथा एचडब्लूसी, बिहमा, तारापुर का स्टेट टीम द्वारा असेसमेंट किया गया था. जिसका रिजल्ट अब आने वाला है. इसके अतिरिक्त दो एचडब्लूसी नेशनल सर्टिफिकेट हासिल कर चुके हैं. जिसमेंं एचडब्लूसी, कहुआ, संग्रामपुर तथा एचडब्लूसी करहरिया, बरियारपुर शामिल है. जबकि एचडब्लूसी हसनपुर को स्टेट सर्टिफिकेट मिल चुका है. जिसके नेशनल असेसमेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version