Loading election data...

शराब व पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर

मुंगेर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:26 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर

बिहार में शराबबंदी है और लाइसेंसी हथियारों का भी प्रदर्शन कानून जुर्म है. इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई का दावा कर रही है, लेकिन मुंगेर शहर में इन दिनों दो युवकों की शराब व पिस्तौल के साथ तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो मुंगेर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है कि आखिर पुलिस का खौफ ऐसे युवकों में क्यों नहीं है.

बताया जाता है सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर दो तस्वीर वायरल हो रही है. एक तस्वीर में उजला टीशर्ट व हाफ पेंट पहने एक युवक हाथ में पिस्तौल लिये हुए है. जबकि गली के जिस सिमेंटेड प्लेट पर वह बैठा है वहां पर शराब की कई बोतल सजी हुई. दूसरे फाटो में छींटदार कमीज व ट्रायजर पहने युवक है. वह भी हाथ में पिस्तौल लिये हुए है और वह जहां बैठा है वहां पर शराब की कई बोतल है. तस्वीर देखने से लगता है कि दोनों एक ही मुहल्ले की है. यह तस्वीर शहर के दो नंबर गुमटी बेलदार टोली की बतायी जा रही है. इस तरह की तस्वीर ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. क्योंकि शराबबंदी के बावजूद इन लोगों के पास कहां से और कैसे शराब पहुंच रही है. तस्वीर यह भी बता रहा है कि तस्करी कर मुंगेर लाया जा रही शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल हो रही तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शराब और हथियार प्रतिबंधित है और अगर कोई इसका उपयोग करता है तो वह कानून जुर्म है. संबंधित थाने को तस्वीर भेज कर जांच करायी जायेगी. अगर मामला मुंगेर का होगा तो इनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version