सदर बाजार स्थित मकान में पाइप लाइन कनेक्शन का कार्य आरंभ
मकान में पाइप लाइन कनेक्शन का कार्य आरंभ
प्रतिनिधि, जमालपुर सदर बाजार मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित मकान में जलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन कनेक्शन देने का कार्य मंगलवार से आरंभ हो गया. एजेंसी की दो टीम मकान में कनेक्शन देने में लगी है. एक टीम बंशीधर मोड़ तथा दूसरी टीम भारत माता चौक से सड़क किनारे मकान को कनेक्शन देने का कार्य आरंभ कर दिया. बताया गया कि सदर बाजार रोड का नए सिरे से निर्माण किया जाना है. जिसकी निविदा प्रक्रिया निकाल दी गई है. ऐसे में यदि सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने के पहले सड़क किनारे स्थित मकानों को पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं किया जाता तो सड़क निर्माण के बाद एक बार फिर से सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाइप कनेक्शन देने का काम किया जाता. जिसको लेकर कार्यकारी एजेंसी बुडको ने पहले पाइप लाइन कनेक्शन के काम को अंजाम देने की व्यवस्था की है. उल्लेखनीय है कि 28 जून को प्रभात खबर ने सड़क किनारे मकान में पाइपलाइन कनेक्शन देना बनी चुनौती शीर्षक से इस आशय की खबर प्रकाशित किया था. इसका असर यह हुआ कि कार्यकारी एजेंसी बुडको ने सड़क निर्माण से पहले पाइप कनेक्शन देने का कार्य आरंभ करवा दिया. उस समय बुडको के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया था कि कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने सदर बाजार रोड में जल्द से जल्द हाउस कनेक्शन करवाने का अनुरोध किया है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है