आरएस कॉलेज तारापुर में 15 फरवरी को लगेगा नियोजन मेला
3000 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी.
मुंगेर श्रम संसाधन विभाग,जिला नियोजनालय मुंगेर की ओर से आरएस कॉलेज में 15 जनवरी को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एक दर्जन से अधिक नियोजक इकाई सैकड़ों रिक्तियां लेकर आ रही है. जो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे. जिसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष ने बताया कि आरएस कॉलेज में 15 फरवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयेजन किया गया है. जिसमें 20 नियजकों ने भाग लेने की अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सहमति देने वाले नियोजक में जोमेटो, एसआईएस सिक्यूरिटी, एलआईसी, डीसेट्स, शिव शक्ति बायोटेक, क्वेश कॉर्प, बेलस्पून लि. आमधाने प्रा. लि., फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य शामिल है. जो 3000 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी. उन्होंने बताय कि इस नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला में 6 विभागीय स्टॉल भी लगायें जायेंगे. जिसके माध्यम से युवाओं को उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने का काम करेंगी. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को आयोजित नियोजन मेला में 410 युवाओं का चयन किया गया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार के लिए 16 युवाओं को टूल किट एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 71 युवाओं को सटडी किट उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि इस नियोजन मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है