मुंगेर. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया गया. पार्क, बांध, कंपनी परिसर में पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया. इसके साथ ही जनता से आह्वान किया कि हर मौके को यादगार बनाने के लिए फल व छाया देने वाले पौधे लगा कर पृथ्वी का हरियाली से शृंगार करें. बुधवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आईटीसी मैदान में फल और छाया वाले पौधा लगाया. एसपी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. ग्लोबल वार्मिंग व बढ़ते शहरीकरण से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रखें. मौके पर आइटीसी के वाइपी सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इधर आइटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत कार्यरत संस्था एचएचआइडीएस की ओर से नगर निगम मुंगेर के कचरा प्रबंधन केंद्र में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. नगर निगम से सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह, परियोजना समन्वयक रूपेश कुमार,सामुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार ने पौधरोपण किया. जबकि शहर के रायसर मुहल्ले में डॉ कविता वर्णमाल, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, कौशल किशोर पाठक, पत्रकार गौरव मिश्रा ,मनीष कुमार ने पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. योगा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरूवार को केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में पौधारोपण किया. सोसाइटी के सचिव डॉ मुकेश कुमार ने पार्क में घूमने वाले लोगों को भी पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. मौके पर अरुण पोद्दार, अनुप भगेरिया, अशोक पटेल सहित अन्य मौजूद थे.
टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार,
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना के तहत टेटियाबंंबर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में पौधरोपन किया गया. भूना पंचायत के अंतर्गत अमृत सरोवर कलई के पास मुखिया अनिल तांती, रोजगार सेवक रणधीर कुमार ने 60 फलों के पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. वहीं दूसरी ओर नौनाज पंचायत के तहत डंगरा, छाता गांव मे पौधरोपण किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना प्रत्येक लोगों का कर्तव्य है. राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना के तहत अमृत सरोवर पोखर के तट पर पौधा लगाया जा रहा है. मौके पर रोजगार सेवक मनीष कुमार, विकास कुमार, गोपी, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है