जमालपुर स्टेशन पोर्टिको के बाहर सुपर मैक्सिकन घास लगाने की प्रक्रिया आरंभ
मालदा रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जमालपुर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य लगभग 35 करोड़ रुपए से किया जा रहा है.
जमालपुर. मालदा रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जमालपुर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य लगभग 35 करोड़ रुपए से किया जा रहा है. हाल के दिनों में कार्य में प्रगति देखी गई है. इसी सिलसिले में अब यहां पोर्टिको के बाहर इंपोर्टेड घास लगाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. बुधवार को नए पोर्टिको के पश्चिम के तरफ जहां फव्वारा लगाने का काम हो रहा है. उसी के चारों तरफ घास लगाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई. बताया गया कि सुपर मैक्सिकन नामक घास को बंगाल के राजारहाट न्यू टाउन कोलकाता से मंगाया गया है.
प्रोजेक्ट इंजीनियर गौतम कुमार ने बताया कि इस घास की यह खासियत है कि अगर इसको पानी मिलता रहेगा तो यह कभी पीला नहीं होगा. इस घास का ग्रोथ काफी अधिक है, इसलिए इसका मेंटेनेंस भी आवश्यक होता है. स्टेशन परिसर के बाहर हरियाली की आवश्यकता को देखते हुए ही मैक्सिकन घास को यहां लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण के अंतर्गत रेलवे द्वारा यहां कई प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं. इस सिलसिले में पोर्टिको के बाहर के स्थान को हरियाली से आच्छादित करने का लक्ष्य हासिल किया जा रहा है.उद्घाटन के पहले ही जमींदोज हो गया टॉयलेट व शौचालय
जिस स्थान पर जमालपुर स्टेशन परिसर में पोर्टिको के पश्चिम के तरफ हरियाली स्थापित करने को लेकर बगीचे का निर्माण किया जा रहा है. उस स्थान पर पूर्व में बनाए गए टॉयलेट और शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया है. यहां पहले मोटरसाइकिल स्टैंड हुआ करता था, बगल में ऑटो स्टैंड भी था कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि जिस टॉयलेट और शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया. वास्तव में निर्माण के बाद वहां ताला लगा हुआ था और आज तक उस टॉयलेट और शौचालय का उद्घाटन भी नहीं हुआ था. हालांकि संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिल पाई, परंतु ऑटो चालकों ने बताया कि स्टेशन के उत्तरी मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में स्थित पे एंड यूज टॉयलेट को भी डिमोलिश या ध्वस्त कर दिया जाएगा और इसे ऑटो स्टैंड के उत्तर के तरफ शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है