24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय फुटबॉल व कबड्डी टीम के लिए खिलाड़ी चयनित

पोलो मैदान व इनडोर स्टेडियम में दिन भर खिलाड़ियों की बनी रही गहमा-गहमी

मुंगेर. तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को पोलो मैदान और इनडोर स्टेडियम में कई खेलों का आयोजन किया गया. इसे लेकर दोनों स्थानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ दिन भर लगी रही. उमस भरी गर्मी के बावजूद खिलाड़ी मैदान और रिंग में जीत के लिए पसीना बहाते रहे. जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में हर खेल के लिए निर्णायक नियुक्त थे, जिन्होंने जिला स्तरीय फुटबॉल, कबड्डी, रग्बी, हैंड बॉल और क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन कर उनके नामों की घोषणा की.

वुशू बालक अंडर-17

प्रथम – शिवम कुमार, आरबीएचएस जमालपुर

द्वितीय – सम्राट कार्तिक, आरबीएचएस जमालपुर

तृतीय- गोलू कुमार, आरबीएचएस जमालपुर

भार समूह (50 से 56 केजी ) बालक अंडर-17

प्रथम – निखिल कुमार, फिलिप उवि बरियारपुर

द्वितीय – सुमन कुमार, जनता उवि तौफिर मुंगेर

कबड्डी बालक अंडर-14 टीम के लिए चयनित खिलाड़ी

गुलशन कुमार, विनीत कुमार, प्रिंस कुमार, आशिष कुमार, पियुष कुमार, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार, श्रीचंद्र कुमार, कर्मकिशोर यादव, अंकित कुमार व आदित्य कुमार.

फुटबॉल बालक अंडर-17 टीम के चयनित खिलाड़ी

मो फैजान डीएवी मुंगेर, मो सरवर व मो शेरू उमावि. मिर्जापुर बरदह, मो इमरान, मो वली अख्तर व मो फैजान एमडब्लूई उच्च विद्यालय, सुजल कुमार, रोनित कुमार, राजन कुमार, निलेश कुमार व मो शमशाद उमावि सीताकुंड, मो तौसिफ आलम व मो साहिल उवि श्रीमतपुर, आदित्य कुमार मॉडल उच्च विद्यालय, मो जैद रहमानी स्कूल ऑफ एक्सलेंस बेलन बाजार, अभिजीत कुमार उ.मा. वि. इटहरी, सूरज कुमार टाउन स्कूल, रणवीर कुमार जिला स्कूल, रिषभ कुमार जमालपुर, अंशु कुमार उच्च विद्यालय सीताकुंड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें