19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर व जमालपुर शहर के 3875 घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति प्रारंभ, आयुक्त ने किया उद्घाटन

मुंगेर व जमालपुर शहर में शनिवार से पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू हुई. इसका शुभारंभ संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया.

मुंगेर. मुंगेर व जमालपुर शहर में शनिवार से पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू हुई. इसका शुभारंभ संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया. इसके साथ ही जिले के 3875 घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति प्रारंभ हो गई. साथ ही आईटीसी में भी पीएनजी गैस की आपूर्ति की शुरूआत की गयी. मौके पर आईओसीएल के जेनरल मैनेजर नजफ रजा मुख्य रूप से मौजुद थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्राकृतिक गैस ऊर्जा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्रोत है. आईओसीएल कंपनी का पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) इसमें अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने कहा कि आईओसीएल पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में बेहतर काम कर रही है. एक ओर जहां वाहनों में सीएनजी गैस उपलब्ध करा रही है. वहीं दूसरी ओर घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पीएनजी गैस पहुंचाने का काम कर रही है. पीएनजी गैस पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ ही बहुत हद तक सुरक्षित भी है. उन्होंने आईओसीएल के अधिकारियों से कहा कि शहर में अधिक से अधिक घरों में पीएनजी गैस का कनेक्शन देना सुनिश्चित करें. आईओसीएल के जेनरल मैनेजर नजफ रजा ने कहा कि मुंगेर व जमालपुर में आज से पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू हो गई है. मुंगेर व जमालपुर में फिलहाल 3875 घरों में पीएनजी का मीटर लगाकर कनेक्शन दिया गया है. शनिवार को उद्घाटन के मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने मीटर लगे दो घरों के साथ आईटीसी में पीएनजी गैस की आपूर्ति भी शुरूआत की है. आईओसी एल के ईडी अमृताष गुप्ता ने कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों में पीएनजी से गैस आपूर्ति किया जाना है. मुंगेर सहित 18 जिलों में गैस का प्रवाह शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले पीएनजी काफी सुरक्षित है. पीएनजी दबाव के कारण गैस सिलेंडर की तरह फटेगी नहीं. नेचुरल गैस काफी हल्की होती है. अगर ये लीक हुई तो तुरंत हवा में घुलकर खत्म हो जाती है. पीएनजी गैस के लीक होने के चांस काफी कम होते हैं. क्योंकि इनकी पाइप में सेफ्टी वॉल्व और प्रेशर रेगुलेटर लगे होते हैं. मौके पर आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार तोला, सहायक प्रबंधक कुशाग्र पांडे मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें