21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉकेट डिसपोजल कांडों को एक सप्ताह के अंदर करें निष्पादित : एसपी

पॉकेट डिसपोजल कांडों को एक सप्ताह के अंदर करें निष्पादित : एसपी

मुंगेर

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पॉकेट डिस्पोजल के लंबित कांडों के निष्पादन में अनुसंधानकर्ता सुस्त हैं. पुराने कांडों को पॉकेट डिस्पोजल में दिखाकर अंतिम प्रपत्र नहीं भेजकर मामले को फाइल में दबाकर लंबित रखते हैं. लंबित पॉकेट डिस्पोजल मामलों का सभी अंचल निरीक्षक एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित करें. अगर इसमें खानापूर्ति की गयी तो संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी. वे पुलिस लाइन सभागार में आयोजित क्राइम मिटिंग को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने अगस्त के प्रतिवेदित कांडों का थानावार समीक्षा किया. जबकि लंबित कांडों के निष्पादन के लिए दिये गये लक्ष्य की समीक्षा किया और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि एससी-एसटी कांडों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने जख्म, पोस्टमार्टम, एफएसल के लिए लंबित कांडों की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुख्य शीर्ष अपराध हत्या, लूट, डकैती, बालात्कार, पुलिस पर हमला कांडों के फरार वांछितों को गिरफ्तार कर कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने वाहन चेकिंग नियमित करने, हथियार व शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. नये आपराधिक कानूनों के तहत मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने निर्देश दिया. मौके पर सभी एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें