मो अकबर हत्याकांड में एक और नामजद नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने मो अबकर हत्याकांड के एक और नामजद नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:25 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने मो अबकर हत्याकांड के एक और नामजद नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार नाबालिग को पुलिस ने मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया. हालांकि, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित सूरज व लालजी उर्फ लालबाबू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गुप्त सूचना पर कांड के नामजद नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर की रात अपराधियों ने मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो अकबर को गोली मार दिया था. जिसकी मौत 2 अक्तूबर को पटना में इलाज के दौरान हो गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई मो शमशाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला व एक नाबालिग अभियुक्त सहित 4 नामजद को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. जबकि आज एक अन्य नामजद नाबालिग को गिरफ्तार कर जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने कहा कि इस कांड में फरार चल रहे अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version