पुलिस ने बाबर को किया गिरफ्तार, अब खुलेगा व्यवसायी पुत्र गोलीकांंड का राज
अब खुलेगा व्यवसायी पुत्र गोलीकांंड का राज
गिरफ्तार बाबर से पुलिस कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंदकिशोर पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भावेश उर्फ संतोष पहुजा गोलीकांड का अब राज खुल जायेगा. क्योंकि पुलिस ने घटना के बाद से लापता चल रहे उसके दोस्त चुरंबा निवासी मो. बाबर को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. मंगलवार को पुलिस गोलीकांड का खुलासा कर सकती है. 22 मई की अहले सुबह भावेश को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चुरंबा ललमटिया कब्रिस्तान के समीप गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसका इलाज वर्तमान समय में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. परिजनों की माने तो युवक के पास से सोने के चैन, ब्रेसलेट और डेढ़ लाख के मोबाइल गायब था. पुलिस जब इस मामले के अनुसंधान में जुटी तो पता चला कि चुरंबा निवासी मो. बाबर और उसकी मां ने ही उतनी सुबह उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जब पुलिस बाबर को खोजने पहुंची तो वह घर से फरार मिला. जिसके बाद पुलिस का शक बाबर पर गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने बाबर को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस फिलहाल इस मामले में अनुसंधान कर रही है. घटना क्यों और किसने अंजाम दिया इसका खुलासा शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है