22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से तस्करी कर ला रहा था शराब, पुलिस ने नौ बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार

खड़गपुर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह नंदलाल बोस चौक से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 9 विदेशी शराब की बोतल मिली.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह नंदलाल बोस चौक से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 9 विदेशी शराब की बोतल मिली. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के देवघर से शराब की खेप लेकर खड़गपुर पहुंचा था. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विदेशी शराब लेकर आया है और बस से उतरकर दरियापुर की ओर जा रहा है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और नंदलाल बोस चौक पहुंची तो देखा एक व्यक्ति ब्लू रंग के बैग में कुछ लेकर जा रहा है. पुलिस के जवानों ने उस व्यक्ति को रोका और पूछताछ करते हुए बैग की तालाशी ली. जिससे 750 एमएल की 9 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. इसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर खड़गपुर थाना क्षेत्र के संथाली टोला दरियापुर निवासी सुरेंद्र किस्कू का पुत्र मनोज कुमार किस्कू है. उसने बताया कि वह झारखंड के देवघर से शराब लाकर यहां बेचता है. प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें