मुंगेर. गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पिछले दिनों ट्रैक्टर की ट्राली का चोरों ने चोरी कर लिया था. जिसका गंगटा थाना पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि चोरी गयी ट्रैक्टर की ट्राली को भी बरामद किया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी विष्णुदेव यादव ने 3 जनवरी को लिखित शिकायत किया कि उसके घर के बगल में लगे ट्रैक्टर की ट्राली का अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार भी शामिल थे. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो अपराधियों का शिनाख्त किया. इसके बाद तारापुर थाना क्षेत्र के राजगुरु निवासी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ अनीष आनंद और बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार निवासी मनोज यादव के पुत्र सनोज कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्राली को बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है