Loading election data...

सोने का नकली बिस्किट देकर महिला से ठगी, कानबाली, मंगलसूत्र व अंगूठी लेकर हुआ फरार

ठग की शिनाख्त में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:30 AM

घटना की करतूत सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, ठग की शिनाख्त में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

नगर परिषद क्षेत्र के व्यस्ततम नंदलाल बसु चौक के समीप शनिवार को कोरासी गांव की एक महिला को दो ठगों ने बातों में उलझाकर सोने का नकली बिस्कुट देकर ठगी किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है.

कोरासी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने बताया कि मैं अपने घर से खड़गपुर बाजार कुछ खरीदारी करने के लिए आयी थी. तभी नंदलाल बसु चौक पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने कपड़े में लिपटा हुआ सोने का बिस्किट दिखाकर लालच दिया और इसके एवज में कान की बाली, सोने का मंगलसूत्र तथा एक अंगूठी देने की बात कही. मैं उनकी बातों में फंस गई और अपना जेवर दे दी. जब ठग द्वारा दिये गये सोने की बिस्किट की ज्वेलरी दुकान में चेक करायी तो वह नकली निकला. जिसके बाद वह अपने परिजनों को सूचना देकर ठगों की तलाश करने लगी. लेकिन ठग फरार हो गया. इधर घटना की करतूत नंदलाल बसु चौक पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है. घटना को लेकर पीड़िता ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि नंदलाल बसु चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसके आधार पर अज्ञात ठग की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version