सोने का नकली बिस्किट देकर महिला से ठगी, कानबाली, मंगलसूत्र व अंगूठी लेकर हुआ फरार
ठग की शिनाख्त में जुटी पुलिस
घटना की करतूत सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, ठग की शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरकोरासी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने बताया कि मैं अपने घर से खड़गपुर बाजार कुछ खरीदारी करने के लिए आयी थी. तभी नंदलाल बसु चौक पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने कपड़े में लिपटा हुआ सोने का बिस्किट दिखाकर लालच दिया और इसके एवज में कान की बाली, सोने का मंगलसूत्र तथा एक अंगूठी देने की बात कही. मैं उनकी बातों में फंस गई और अपना जेवर दे दी. जब ठग द्वारा दिये गये सोने की बिस्किट की ज्वेलरी दुकान में चेक करायी तो वह नकली निकला. जिसके बाद वह अपने परिजनों को सूचना देकर ठगों की तलाश करने लगी. लेकिन ठग फरार हो गया. इधर घटना की करतूत नंदलाल बसु चौक पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है. घटना को लेकर पीड़िता ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि नंदलाल बसु चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसके आधार पर अज्ञात ठग की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है