खड़गपुर पुलिस ने 12000 लीटर स्प्रीट से भरा कंटेनर पकड़ा, हिरासत में चालक
नकली डीजल, पेट्रोल व शराब बनाने में किया जाता है उपयोग
नकली डीजल, पेट्रोल व शराब बनाने में किया जाता है उपयोग हवेली खड़गपुर . तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग कच्ची मोड़ के समीप खड़गपुर पुलिस ने मंगलवार को स्प्रीट से भरा एक टैंकलाॅरी को पकड़ा है. जिसमेें 12000 लीटर स्प्रीट लदा हुआ है. पुलिसने चालक सहित दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. स्प्रीट नकली पेट्रोल, डीजल, शराब सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ बनाने के लिए बोकारो से लाया गया था. बताया जाता है कि खड़गपुर पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड के बोकारा से स्प्रीट से भरा एक टैंकलाॅरी खड़गपुर पहुंचा है. जिसमें 12000 लीटर स्प्रीट भरा हुआ है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त टैंकलाॅरी को जब्त किया. चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी निजामुद्दीन अंसारी और सह चालक पटना के नौबतपुर निवासी मनीष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. डब्लूबी11सी-5627 नंबर की टैंकलारी एवं दोनों चालकों को खड़गपुर थाना लाया गया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बोकारो से कंटेनर को रानीगंज ले जाया जा रहा था. लेकिन पूछताछ के क्रम में पता चला है कि तारापुर में डिलीवरी देना था. वहीं इस रसायन का उपयोग माफिया नकली पेट्रोल, डीजल तथा शराब बनाने के लिए प्रयोग करते हैं. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप से स्प्रीट एथेनॉल जैसा रसायन पदार्थ से भरा एक टैंकलारी को जब्त किया है. जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है