20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 11 बजे ही स्टेशन चौक की दुकानें बंद करवा देती है जमालपुर थाना की पुलिस

जमालपुर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. जहां से रात्रि में भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान होता है.

दुकानदारों में आक्रोश, यात्रियों को होती है परेशानी

जमालपुर. जमालपुर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. जहां से रात्रि में भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान होता है. इनमें से कई ट्रेन रात्रि 1:00 से लेकर 4:00 के बीच आती है, परंतु जमालपुर स्टेशन चौक की दुकानों को जमालपुर थाना पुलिस रात्रि 11 बजे बंद करवा देती है. जिसके कारण न केवल यात्रियों बल्कि दुकानदारों में भी आक्रोश बना हुआ है.

जानकार बताते हैं कि जमालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रात भर दर्जनों दुकानें पिछले कई वर्षों से खुली रहती है और यहां दुकानदार रात में भी दुकानदारी करते हैं. जबकि रात में दर्जन भर ट्रेन इधर से गुजरती है. जिसमें मुख्य रूप से कामाख्या-गया, हावड़ा-गया, टाटा-गोड्डा, दिल्ली-मालदा, हावड़ा-जयनगर, राजेंद्र नगर-गोड्डा, मालदा टाउन-पटना, बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस शामिल है. स्टेशन चौक के कई दुकानदारों ने बताया कि जनवरी माह से ही जमालपुर थाना द्वारा बिना नोटिस जारी किए ही सभी व्यवसाइयों को जबरदस्ती रात्रि 10 से 11 के बीच बंद करवा दिया जाता है. स्टेशन चौक पर रात के समय दुकानदारी कर रहे दुकानदार दीपक कुमार, मिठाई एवं नाश्ते की दुकान सौरभ कुमार, जनरल स्टोर डब्लू मंडल, चाय की दुकान चलाने वाले मो. राजा आदि ने बताया कि जमालपुर थाना के द्वारा पिछले कुछ दिनों से रात्रि में बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जाता है. साथ ही जबरन दुकान बंद करवाया जाता है. जिसके कारण रात के समय आने वाले लगभग दर्जन पर ट्रेन के यात्रियों को असुविधा होती है. स्टेशन चौक से लेकर जुबली बेल चौक तक और स्टेशन चौक से 6 नंबर गेट की तरफ एक भी लाइट नहीं होने के कारण उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है. वहीं दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.

जमालपुर थाना पुलिस रात 11:30 बजे के बाद अनावश्यक भीड़ वाली दुकानों पर से भीड़ हटाती है, न कि दुकान बंद करायी जाती है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में वाहन चोरी की कुछ घटनाएं हुई हैं. जिसे लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए ऐसा किया जाता है.

राजेश कुमार, सदर एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें