17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में भी हत्या कर फेंके गये शव की पुलिस नहीं कर सकी पहचान

एक माह में भी हत्या कर फेंके गये शव की पुलिस नहीं कर सकी पहचान

मुंगेर. अपराधियों के लिए मुंगेर सेफ जोन बन चुका है. यहां हत्या कर फेंके गये शव की पहचान तक मुंगेर पुलिस नहीं कर पाती है. हत्यारा मुंगेर में हत्या कर शव को फेंक कर बेखौफ होकर घूम रहा है. पुलिस ने अबतक इस घटना को खुलासा नहीं किया है. ऐसा ही एक मामला कासिम बाजार थाना का है, जिसमें हत्यारे ने एक अधेड़ की हत्या कर नौलक्खा स्थित जेएमएस कॉलेज में परिसर में फेंक दिया था. जिसकी पहचान आज तक मुंगेर पुलिस नहीं कर सकी है. बता दें कि 3 जनवरी 2024 की अहले सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग से सटे नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज परिसर में खून से लथपथ एक अधेड़ का नग्न अवस्था में शव बरामद किया था. उस समय पुलिस ने संभावना व्यक्त किया था कि 2 जनवरी की मध्य रात्री में ही इसकी हत्या धारदार हथियार से कर शव को यहां फेंक दिया. शव बरामद किये हुए पुलिस को एक माह छह दिन बीत चुका है. लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर आज तक शव का शिनाख्त तक नहीं कर पाया है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि शव की पहचान को लेकर मृतक का फोटो युक्त पोस्टर छपवा कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया. जबकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर किया गया था. लेकिन आज तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

कमजोर पड़ा सूचना तंत्र, सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली

मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग से सटा कॉलेज के अगल-बगल आबादी बसा हुआ है. जेआरएस कॉलेज परिसर में नग्न अवस्था में अधेड़ का शव मिला. चोरों तरफ खून भी बिखड़ा हुआ था. इससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से आस-पास अथवा कॉलेज कंपस में ही धारदार हथियार से काट कर की गयी थी. लेकिन पुलिस का अनुसंधान आज तक शून्य पर है. इससे जहां मुंगेर पुलिस का सूचना तंत्र काफी कमजोर दिख रहा है, वहीं मुंगेर पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है.

कहती हैं थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें