टीकारामपुर गंगा किनारे 300 लीटर महुआ फूल का घोल पुलिस ने किया नष्ट

मुफस्सिल थाना पुलिस अवैध रूप से हो रहे महुआ शराब के निर्माण पर रोक के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:48 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस अवैध रूप से हो रहे महुआ शराब के निर्माण पर रोक के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार को भी पुलिस ने टीकारामपुर के गंगा किनारे छापेमारी कर 300 लीटर महुआ फूल के घोल को नष्ट कर दिया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. पुलिस की लगातार छापेमारी से अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस की माने तो मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला के पास नदी किनारे बड़े पैमाने पर शराब की भट्टी संचालित कर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सुबह में गंगा नदी किनारे छापेमारी की लेकिन वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद जब पुलिस ने गंगा घाट किनारे इधर-उधर सूखे जंगली घाट की ढेर में खोजबीन की तो दो-तीन स्थानों से प्लास्टिक के ड्रम, टीन के डब्बे में महुआ फूल का घोल मिला. पुलिस ने करीब 300 लीटर महुआ फूल के घोल को कर दिया. जबकि अन्य सामानों को आग लगाकर नष्ट कर दिया.

दियारा और गंगा किनारे बड़े पैमाने पर बन रही महुआ शराब

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा के पार दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है. जबकि इस पार में भी शराब की भट्ठी सुलग रही है. गुरुवार को भी मुफस्सिल थाना पुलिस ने मनियारचक गंगा घाट किनारे छापेमारी कर शराब की कई भट्टियों को ध्वस्त की थी. मनियारचक निवासी सनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. 2 लीटर देसी महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन, गैस बर्नर तथा गैस सिलेंडर आदि जब्त की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version