20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र पर व्यवधान उत्पन्न करने पर दर्जनों लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

मतदान केंद्र और उसके आस-पास व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर कई लोगों को पुलिस ने एहतियात के तौर पर पकडा है.

मुंगेर. मतदान केंद्र और उसके आस-पास व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर कई लोगों को पुलिस ने एहतियात के तौर पर पकडा है. शहर के नंदकुमार हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या-44 व 45 से पर से पुलिस ने तीन पोलिंग एजेंट को हिरासत में ले लिया. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नंद कुमार हाई स्कूल मतदान केंद्र पर बने दो मतदान केंद्रों से तीन युवकों के पास एक पार्टी विशेष का पम्पलेट था. जिसे आपत्तिजनक मानते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जबकि संदलपुर से दो युवकों को फर्जी मतदान करते हुए पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. शहर के नौलक्खा से एक राजद प्रदेश स्तरीय नेता को भी उठा कर कासिम बाजार थाना लाया गया. मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर पकड़ा गया. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार में पुलिस व पब्लिक के बीच हल्की झड़प हुई. जिसमें एक जवान घायल हो गया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि धरहरा में भी झड़प के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच में अगर उनकी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. जबकि चुनाव के दौरान एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को पकड़ा गया था. जिसे मतदान की समाप्ति से पहले ही छोड़ दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें