12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में एथेनॉल एसिड की बरामदगी की जांच में जुटी पुलिस, नकली पेट्रोल व शराब निर्माण की आशंका

नकली पेट्रोल व शराब निर्माण की आशंका

प्रतिनिधि, मुंगेर. खड़गपुर थाना पुलिस द्वारा एथेनॉल एसिड से भरा टैंकर पकड़े जाने के बाद मुंगेर के तारापुर व खड़गपुर में नकली पेट्रोल व शराब निर्माण की ओर इशारा कर रही है. पुलिस की आशंका तब और अधिक बढ़ गयी, जब पैरवीकारों का फोन पुलिस के पास आने लगा. इसके बाद पुलिस ने जब्त टैंकर के मालिक और दोनों चालक को नामजद करते हुए खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक व उप-चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने एथेनॉल बरामदगी की जांच शुरू कर दिया है. पुलिस के निशाने पर कई पेट्रोल पंप मालिक और सफेदपोश भी है. जिसकी संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है. 12000 लीटर एथेनॉल एसिड बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू प्रशिक्षु डीएसपी सह खड़गपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मंगलवार को 12000 लीटर एथेनॉल एसिड से भरा टैंकर बरामद किया था. इसमें झारखंड का बोकारो लिखा हुआ था, लेकिन कहां और किस कंपनी से किसको टैंकर में लदा 12000 लीटर एथेनॉल एसिड आपूर्ति करना है इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. पुलिस ने टैंकर से 500 ग्राम लाल रंग का पेंट और 25 ग्राम अवैध सूखा लाल रंग का रासायनिक पाउडर भी जब्त किया. इस ममाले में खड़गपुर थाना में कांड संख्या 168/24 दर्ज किया गया. इसमें गिरफ्तार चालक पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर महराजगंज निवासी मनीष कुमार व दूसरा चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी निजामद्दीन अंसारी और टैंकर ऑनर को नामजद किया. दोनों चालकों को बुधवार को जेल भेज दिया. तारापुर और सिलीगुड़ी में उतरता एथेनॉल एसिड पुलिस ने जब टैंकर में लदे एथेनॉल एसिड से संबंधित कागजात मांगा तो सिर्फ एक ईवी बिल दिखाया गया. इसमें माल कहां से लोड किया और कहां अनलोड करना है इसको लेकर कोई बातें नहीं लिखी हुई नहीं थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि टैंकर में लदा एथेनॉल एसिड तारपुर में किसी पेट्रोल पंप पर आधा उतारा जाना था, जबकि आधा माल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अनलोड किया जाता है. अब सवाल उठता है कि बिहार और झारखंड की कई थानों को पार पर यह टैंकर यहां कैसे पहुंच गया. इससे साफ जाहिर होता है कि नकली पेट्रोल और शराब बनाने वाले माफिया यहां सक्रिय है. मैनेज करने में चक्कर में पुलिस की आशंका को मिला बल एथेनॉल बरामदगी के बाद यह तय हो गया कि तारापुर में बड़े पैमाने पर नकली पेेट्रोल व शराब बनाने का माफियागिरी चल रहा है. पुलिस की आशंका को तब और अधिक बल मिला जब पुलिस द्वारा वाहन पकड़े जाने पर माफिया और सफेदपोश इसे मैनेज करने के जुट गये. सफेदपोश ने अपने आकाओं के नाम का इस्तेमाल कर पुलिस को हर तरह से मैनेज करने का प्रयास किया. लगातार पुलिस के अधिकारियों के फोन की घंटी बजती रही. कहते हैं थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सह खड़गपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अवैध द्रवित रासायनिक ( एथेनॉल एसिड जैसा ) बोकारो से लाया जा रहा था. जिसकी डिलिवरी तारापुर में होने वाली थी. पुलिस ने इस मामले में टैंकर को जब्त कर लिया और दो चालकों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें