हत्याकांड में संलिप्त दारोगा पर मुंगेर पुलिस मेहरबान, अब तक नहीं हो सकी गिरफ्तार
पंचायती होने के बाद मृतक के पिता ने गांव के ही दो भाईयों को आरोपित कर सम्राट हत्याकांड को मोड़ दे दिया
– कासिम बाजार थाना में तैनात दारोगा संजय कुमार यादव की गिरफ्तारी बनी है चुनौती
मुंगेर28 सितंबर की रात हुए कासिम बाजार थानान्तर्गत हेरूदियारा निवासी सम्राट यादव उर्फ राजा हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने 5 दिसंबर को खुलासा किया था. जिसमें कासिम बाजार थाना में तैनात दारोगा संजय कुमार यादव की संलिप्ता को उजागर किया गया था. लेकिन एक माह बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. या यूं कहें कि पुलिस अपने पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीें ले रही.
अपराधियों की गिरफ्तारी से खुली पोल, थाना से फरार हो गया दारोगा
जिस दिन सम्राट की हत्या हुई थी. उसी दिन उसके परिजन चीख-चीख कर कासिम बाजार थाना में तैनात एसआई संजय कुमार यादव को आरोपित कर रहा था. क्योंकि संजय का मोबाइल घटनास्थल से मिला था और मृतक का मोबाइल उक्त दारोगा के पास था. लेकिन पंचायती होने के बाद मृतक के पिता ने गांव के ही दो भाईयों को आरोपित कर सम्राट हत्याकांड को मोड़ दे दिया. लेकिन 4 दिसंबर को पुलिस ने जब सम्राट हत्याकांड में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी शिवशंकर पंडित, चंदन कुमार व बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी सुदीन यादव के पुत्र बादल कुमार को गिरफ्तार किया तो मामला पूरी तरह खूल गया था. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि हसनगंज में एक नये मकान में सम्राट सहित कुल छह लोग शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान सीआइएसएफ जवान से मृतक का विवाद हुआ और उसने पीट-पीट कर सम्राट की हत्या कर दी. जिसके बाद शव को छत से नीचे फेंक दिया. पुरी घटना में कासिम बाजार थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव भी वहां मौजूद था. लेकिन पुलिस ने दारोगा को भागने का भरपुर मौका दिया और वह अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद थाना से अचानक गायब हो गये. जिसे पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए अलग-अलग माध्यमों से उस पर दबाव बना रही है.
कहते है पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया सम्राट हत्याकांड में दो अभियुक्त फरार चल रहा है. जिसमें एक दारोगा संजय यादव भी शामिल है. जिसे निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है