पुलिस ने छापा मारकर 406 लीटर विदेशी शराब की जब्त
वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुहल्ले में रविवार की मध्य रात्रि एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर लाया गया.
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुहल्ले में रविवार की मध्य रात्रि एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर लाया गया और उसे शराब तस्कर अनलोड कर निर्धारित स्थल पर भंडारण कर रहा था. तभी वासुदेवपुर थाना पुलिस ने वहां छापेमारी कर स्कॉर्पियों से विभिन्न कंपनी के 406 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जबकि वाहन को जप्त कर लिया. इधर चालक व कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि वासुदेवपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उजला रंग का स्कॉर्पियो से शराब तस्करी कर श्रीमतपुर लाया गया है. जहां पर वाहन से शराब का कार्टून उतारा जा रहा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात लगभग 12 बजे वहां छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने देखा कि उक्त वाहन से कुछ व्यक्ति कार्टून उतार कर कहीं ले जा रहा है. हालांकि पुलिस वाहन को देख कर शराब कारोबारी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तालाशी ली तो उसमें शराब का कार्टून था. पुलिस कुल 406 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें रॉयल स्टेग, इंपीरियल ब्लू, ओल्डमंक, ऑफिसर च्वाईस कंपनी का 750 एमएल और ऑफिसर च्वाइस कंपनी के 180 एमएल का बोतल है. जो अलग-अलग कार्टून में था. पुलिस की माने तो कहीं से शराब तस्करी कर यहां लाकर उसे निर्धारित स्थल पर छिपा कर रखा जा रहा था. ताकि उसकी बिक्री बाद में की जा सके.ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर लगा कर स्कॉर्पियो से ढोयी जा रही थी शराब
पुलिस ने जिस स्कॉर्पियों से विदेशी शराब जब्त किया है. उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 पीबी-3119 है. जब उक्त नंबर को एम परिवहन एप पर डाल कर देखा गया तो यह नंबर एक थ्री व्हीलर पैसेंजर वाहन का था. जिसका रजिस्ट्रेशन पूर्णिया में हुआ है. पुलिस की मानें तो ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर स्कॉर्पियों में लगा कर शराब तस्कर शराब तस्करी कर लाने में उपयोग करता था. हालांकि पुलिस इंजन व चेचिस नंबर से स्कॉर्पियों मालिक का पता लगाने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है