पूरबसराय थाना पुलिस ने 66.375 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, तस्कर फरार
चार किंग फीशर वीयर का बोतल बरामद किया
मुुंगेर . पूरबसराय थाना पुलिस ने गुरुवार को कष्णापुरी मुहल्ले में छापेमारी कर 66.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. लेकिन शराब की डिलेवरी देने गये सभी तस्कर फरार हो गया. इस मामले को लेकर पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शराब तस्करों को शिनाख्त करने में जुटी है. बताया जाता है कि पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को गुरुवार की अहले सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की डिलेवरी देने के लिए कृष्णापुरी मुहल्ला गया हुआ है. सभी तस्कर पिट्ठूृ बैग और थैला में शराब लेकर गया हुआ है. छापेमारी करने जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख कर तस्कर बैग व थैला फेंक कर सकरी गली का सहारा लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर से दो पिट्ठू बैग, दो थैला बरामद किया. जिसमें मेकडबल कंपनी के रम का छोटा-बड़ा बोतल और चार किंग फीशर वीयर का बोतल बरामद किया. कुल 66.375 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. फरार तस्करों को शिनाख्त की जा रही है. शिनाख्त कर शीघ्र ही तस्करों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है