पुलिस संस्मरण दिवस : पुलिस लाइन में वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
कर्तव्य व दायित्व को मन-वचन-कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें
शहीद वीर जवानों की शहादत सदैव हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की देती है प्रेरणा : एसपी मुंगेर मुंगेर पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शहीद वेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया. साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. एसपी ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है. इन वीर जवानों से हम सब भी सदैव अपने कर्तव्य व दायित्व को मन-वचन-कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें. उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ के अधिकारी करम सिंह अपने साथियों के साथ चीनी सेना से मुकाबला करते हुए शहीद हो गये थे. तब से 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है. हर साल देश की आंतरिक सुरक्षा के दौरान जवान शहीद होते हैं. जिनको हम पुलिस संस्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. आज भी हमलोग यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए है. मौके पर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है