कार्रवाई के बाद थानाें की खुली नींद, किसी ने ट्रक, तो किसी ने पकड़ा ट्रैक्टर

ओवरलोड व अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ अभियान शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:50 PM

मुंगेर. छह दिन पूर्व अवैध बालू कारोबार के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में चली छापेमारी में 46 बड़े वाहनों को पकड़ा गया. इस बड़ी कार्रवाई के बाद थाना पुलिस की नींद टूटी और लगातार ओवरलोड व अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ अभियान शुरू किया. सफियासराय थाना ने ट्रक तो संग्रामपुर थाना में ट्रैक्टर पकड़ कर कर्तव्य का पालन किया. हालांकि इन थानों के बगल से प्रतिदिन बालू लदे वाहनों का आना-जाना होता है. सफियासराय थाना ने एनएच-80 पर थाना के पास ही एक ट्रक को पकड़ा. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर21जीए-6274 है. जो बिना चालान के ही अवैघ बालू की ढुलाई करते पकड़ा गया है. थाना ने अग्रिम कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग सूचना दिया है. विदित हो कि छह दिन पूर्व हुई कार्रवाई में भी 40 बड़ा वाहन बिना चालान के इसी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था. इधर संग्रामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात नवगाई चौक के समीप एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जिस पर अवैध बालू लदा हुआ था. बताया जाता है कि पुलिस की ढीली पड़क के कारण ही जिले में बालू घाटों पर अवैध खनन और कारोबार फल-फूल रहा है. लेकिन जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई और उसके बाद प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी के निलंबन बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version