असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका मंजू देवी हत्याकांड को एक सप्ताह बीत चुके हैं. पुलिस अबतक न तो मामले का उद्भेदन कर सकी है और न ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. यह बात जरूर है कि पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस ने स्थानीय पहरेदार मोछू मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, क्योंकि मोछू घटना के बाद फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसे शनिवार को उसके घर के पीछे बहियार से खदेड़कर हिरासत में लिया गया. इधर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह अनुसंधानकर्ता रागिनी कुमारी ने मोछू से कांड के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. जबकि थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक के नेतृत्व में खड़गपुर, शाहकुंड, तारापुर, टेटियाबंबर सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वैसे पुलिस का मानना है कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने रहमतपुर बासा निवासी रिटायर्ड शिक्षिका के घर लूट की घटना को अंजाम दिया था और शिक्षिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है