22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल

आक्रोशित मुहल्लेवालों ने पूरबसराय बसंती तालाब मोड़ पर की आगजनी व सड़क जाम

मुंगेर. मुंगेर शहर के पूरबसराय बसंती तालाब मुसहरी में शनिवार को पुलिस टीम पर मुहल्ले वालों ने हमला बोल दिया. इसमें पूरबसराय थाने में पदस्थापित दारोगा संजय आर्यमन जख्मी हो गये और कई अन्य जवानों को आंशिक रूप से चोट आयी है. चोरी के एक मामले में सामान बरामदगी को लेकर छापेमारी करने पुलिस टीम पूरबसराय बसंती तालाब मुसहरी पहुंची थी. इधर पुलिस के द्वारा पकड़े गये नाबालिगों को छोड़ने की मांग को लेकर लोगों ने पूरबसराय बसंती तालाब तीनबटिया पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

बताया जाता है कि पूरबसराय गोशाला मोड़ स्थित डीएवी स्कूल में शुक्रवार की शाम चोरी की घटना हुई थी. इसे लेकर प्राचार्य ने पूरबसराय थाने में लिखित शिकायत की. पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरबसराय ताला फैक्ट्री गली से शनिवार को चार नाबालिगों को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस बसंती तालाब मुसहरी में सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची. इस पर आक्रोशित मुहल्ले वालों ने पुलहस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें पूरबसराय थाना के एसआई संजय आर्यमन का सर व दाहिने हाथ का कुल्हा जख्मी हो गया, जबकि अन्य कई जवानों को भी आंशिक चोटें लगी. इसके बाद पुलिस टीम को वहां से लौटना पड़ा. इधर मुसहरी के आक्रोशित लोगों ने पूरबसराय बसंती तालाब तीनबटिया पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और बांस व बल्ले से सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग चारों नाबालिग को छोड़ने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली व पूरबसराय थाने की पुलिस पहुंची और समझा-बुझा कर सड़क जाम खत्म कराया.

कहते हैं एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की जांच करने पूरबसराय थाने की पुलिस बसंती तालाब मुसहरी गयी थी, जहां पर शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गये हैं. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें