सादे लिवास में पुलिस मेले में रहेगी तैनात, असामाजिक तत्वों पर होगी नजर
पूजा पंडाल वाले स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनात रहेगी
धरहरा शारदीय नवरात्र पर लगने वाले मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को धरहरा थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के साथ शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता धीरेंद्र कुमार पाठक ने की. जबकि बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ बीरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा समिति पूजा पंडाल एवं मेला वाले स्थलों पर अवश्य सीसीटीवी कैमरा लगायें. साथ ही मेला में सहयोग एवं सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सदस्य बनायें. साथ ही निर्धारित समय पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करें. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. पूजा के दौरान नशेबाजों, अशांति फैलाने वाले उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पुलिस सादे लिवास में भी मेला स्थल एवं मुख्य मार्गों की निगरानी करेगी. साथ ही पूजा पंडाल वाले स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनात रहेगी. ईटवा तथा भलार पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि दोनों दुर्गा मंदिर की दूरी महज 100 मीटर है तथा दोनों मंदिरों के बीच रेलवे का समपार फाटक पड़ता है. मेला के दौरान समपार फाटक बंद रहने पर भी बच्चे एवं युवा गुजरते हैं जो जोखिम से भरा रहता है. इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से समपार फाटक के पास पुलिस की तैनाती रहे. ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. मौके पर एसआई संजय कुमार, एसआई विनोद कुमार, सरिफुल हक, उपप्रमुख नीरज यादव, पंसस आशीष कश्यप, अमित सिंह, राकेश पटेल, कुंदन सिंह निकुंभ, पंकज सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है