10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा के बाद मुंगेर में बंधी राजनीतिक समां

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा के बाद मुंगेर में बंधी राजनीतिक समां

मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंगेर में चुनावी सभा के बाद यहां राजनीतिक समां बंध गई है. एक ओर जहां एनडीए कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ चुनावी युद्ध को जीतने के लिए प्रचार-प्रसार में लग गये. वहीं विपक्ष ने भी पीएम मोदी की सभा के बाद अपनी राजनीतिक गतिविधि को तेज करते हुए बड़े नेताओं का चुनावी सभा कराने का प्रयास कर रही है.

एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 20 अप्रैल को नामांकन किया था. उनके नामांकन में राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री व विधायकों ने भाग लिया था. लेकिन चुनावी सभा नहीं हुई थी. जबकि 23 अप्रैल को इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने नामांकन किया तो उसके पक्ष में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदर प्रखंड के चरवाहा मैदान में चुनावी सभा किया था. जिसके बाद इंडिया गठबंधन खास कर राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं से वोट मांगने की प्रक्रिया को तेज कर दिया. इस सबके बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजग उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसके बाद मुंगेर में राजनीतिक समां बंध गयी है.

बड़े नेताओं को मुंगेर में उतारेगा विपक्ष

पीएम मोदी की चुनावी सभा के बाद विपक्ष में खलबली मच गयी है्. विपक्ष ने भी मुंगेर में बड़े नेताओं को उतारने का प्रयास तेज कर दिया है. इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के बड़े नेताओं का यहां चुनावी सभा होगा. हो सकता है कि कांग्रेस के राहुल गांधी अथवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जून खगड़े यहां चुनावी सभा कर सकते हैं.

मुंगेर से जुड़ी है दो-दो डिप्टी सीएम की प्रतिष्ठा

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर,लखीसराय और पटना जिला शामिल है. मुंगेर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा वर्तमान में राज्य के उप मुख्यमंत्री है. जिनकी प्रतिष्ठा अब राजग उम्मीदवार की जीत से जुड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें