तय समय पर राजनीतिक दल करें मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के विरुद्ध दावा-आपत्ति : डीएम

तय समय पर राजनीतिक दल करें मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के विरुद्ध दावा-आपत्ति : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:08 PM

मुंगेर समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को निर्वाचन विभाग की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची के प्रकाशन व उसके विरुद्ध दावा-आपत्ति पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक प्रणव कुमार, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनु कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डीएम ने कहा कि तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर के मतदान केंद्रों का निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण-संशोधन के पश्चात विनिर्दिष्ट स्थलों पर मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के विरुद्ध कोई दावा-आपत्ति व सुझाव देना चाहते हों, तो वे लिखित रूप से कार्यालय अवधि में तीनों विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में 17 सितंबर तक दे सकते है. जिस पर सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से विचार विमर्श कर सहमति के उपरांत मतदान केंद्रों की प्रारुपित सूची में यदि आवश्यक हो, तो संशोधन करते हुए इसे आयोग को अनुमोदन के लिए भेजेंगी. डीएम ने कहा कि मुंगेर जिला अंतर्गत 1400 से अधिक निर्वाचक होने के कारण नए प्रस्तावित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 62 हो गई है. जिसमें 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22, 165 मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 25 तथा 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version