9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति बने अधिवक्ता परिषद मुंगेर के अध्यक्ष, तो श्याम शंकर महामंत्री

अधिवक्ता परिषद मुंगेर इकाई की बैठक शनिवार को विधिज्ञ संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजनीति प्रसाद सिंह ने की

प्रतिनिधि, मुंगेर. अधिवक्ता परिषद मुंगेर इकाई की बैठक शनिवार को विधिज्ञ संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजनीति प्रसाद सिंह ने की. बैठक में अधिवक्ता परिषद मुंगेर इकाई के नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें सत्र 2024-2027 के लिए विभिन्न पदों पर अधिवक्ताओं को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेशचंद्र वर्मा ने सत्र 2024-27 के लिए अधिवक्ता परिषद मुंगेर के अध्यक्ष पद पर राजनीति प्रसाद सिंह को मनोनीत किये गये. जो दूसरी बार अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए है, जबकि श्याम शंकर सहाय को महामंत्री और आनंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया. उपाध्यक्ष पद पर सच्चिदानंद शर्मा, प्रवीण कुमार सिन्हा, भूतेश कुमार को मनोनीत किया गया. अन्य पदों का जिन अधिवक्ताओं को दायित्व सौंपा गया है. उसमें सुरेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, प्रणव कुमार भारती, रविंद्र मंडल, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार, अमितेश कुमार, रतन कुमार कुशवाहा, प्रफुल्ल पटेल, रितेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद शर्मा, नंदकिशोर साह, संजय कुमार, कामनी कुमारी, मनीषा सिंह, चांदनी वर्मा, सपना मेहता शामिल है. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशिशेखर प्रसाद सिंह व महासचिव रानी कुमारी ने नवमनोनीत अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य को प्रमाण पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें