24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को सफल बनाने में आईसीडीएस सहित अन्य विभाग भी करें सहयोग : सिविल सर्जन

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रात्रि चौपाल का आयोजन कर लोगों को करें जागरूक

– स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रात्रि चौपाल का आयोजन कर लोगों को करें जागरूक – जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान लगभग 750 महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी करवाने का लक्ष्य मुंगेर.विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा. जो 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पखवाड़ा को सफल बनाने में आईसीडीएस सहित अन्य विभाग सहयोग करें. ये बातें गुरुवार को मुंगेर संग्रहालय सभागार में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर आयोजित अंतरविभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने बताया कि “विकसित भारत कि नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती कि शान ” कि थीम पर जिले में 11 से 31 जुलाई के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसे लेकर 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा मनाया जा है. डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा में स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल करते हुए रात्रि चौपाल का आयोजन कर लोगों परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दें. रात्रि चौपाल के आयोजन के लिए स्थल का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस क्षेत्र में परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपतियों कि संख्या अच्छी हो़. रात्रि चौपाल के दौरान लोगों के सामने स्थानीय आशा कार्यकर्ता, एएनएम के द्वारा बास्केट ऑफ च्वाइस के रूप में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन उपलब्ध कराएं जाएं और महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के लिए चिन्हित लोगों को स्वास्थ्य केंद्र बुलाकर परिवार नियोजन कि सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. बताया गया कि पखवाड़ा के दौरान महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के लिए जिले को लगभग 750 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सिविल सर्जन द्वारा इस वर्ष महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने के बाद डिस्चार्ज होने के साथ ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें