आज से स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये खुलेगा पोर्टल
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को 14 मई से दोबारा मौका दिया जा रहा है.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को 14 मई से दोबारा मौका दिया जा रहा है. जिसके लिये मंगलवार से पोर्टल खोला जायेगा. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के सेंटअप वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन लेने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 14 से 18 मई के बीच नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेजों में दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. विद्यार्थी सीधे नामांकन शुल्क जमा कर रसीद डाउनलोड कर लेंगे. जबकि एससी-एसटी के छात्र-छात्रायें तथा सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा. बता दें कि उक्त सत्र के लिये विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पूर्व की प्रक्रिया में कुल 29,380 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में कुल 26,067, विज्ञान संकाय में 3,005 तथा वाणिज्य संकाय में 308 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है