सदर अस्पताल में नेत्र व प्रसुति एवं स्त्री रोग में डीएनबी कोर्स की संभावना को लेकर स्टेट टीम ने लिया जायजा

स्त्री विभाग के लिये 6 सीटों पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने को लेकर आवेदन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:24 PM

– जनवरी में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नेत्र में 2 तथा प्रसुति एवं स्त्री रोग में 4 सीटों के लिये किया जायेगा आवेदन

मुंगेर

मुंगेर सदर अस्पताल में नेत्र तथा प्रसुति एवं स्त्री रोग में भी डीएनबी कोर्स आरंभ हो सकता है, हलांकि अबतक इसे लेकर न तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा आवेदन किया गया है और न ही सरकार से स्वीकृति मिली है, लेकिन इस बीच बुधवार को स्टेट की तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां टीम द्वारा सदर अस्पताल में नेत्र तथा प्रसुति एवं स्त्री रोग के लिये डीएनबी कोर्स आरंभ करने के संभावना की तलाश की गयी.

बुधवार को स्टेट टीम से सदर अस्पताल पहुंचे डीएनबी कोर्स के स्टेट एडवाइजर प्रभाकर सिन्हा ने अस्पताल के नेत्र तथा प्रसुति एवं स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने दोनों विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ करने के संभावनाओं की तलाश की. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को नेशनल बोर्ड नई दिल्ली से मेडिसीन के लिये 6 सीटो पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी है. वहीं प्रसुति एवं स्त्री रोग विभाग में भी डीएनबी कोर्स आरंभ करने को लेकर संभावना तलाश की गयी. जिसमें नेत्र विभाग को भी अब शामिल किया गया है. इसके लिये नेत्र विभाग का भी निरीक्षण किया गया. हलांकि अस्पताल द्वारा पूर्व में पीर्डियाटिक शिशु विभाग में भी डीएनबी कोर्स आरंभ करने को लेकर स्वीकृति मांगी गयी थी, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से इस कोर्स को यहां आरंभ नहीं किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेट से आये राहुल कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन भी थे.

जनवरी में अस्पताल प्रबंधन करेगा आवेदन

अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि स्टेट एडवाइजर द्वारा निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल नेत्र तथा प्रसुति एवं स्त्री रोग में डीएनबी कोर्स आरंभ किये जाने के अनुरूप पाया गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब जनवरी 2025 में दोनों विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिये आवेदन किया जायेगा. जिसमें नेत्र के लिये 2 तथा प्रसुति एवं स्त्री विभाग के लिये 6 सीटों पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने को लेकर आवेदन किया जायेगा. हलांकि निरीक्षण के दौरान स्टेट एडवाइजर द्वारा सभी स्थानों पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया है. जिसे जल्द ही लगा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version