25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना : डीआरएम

भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना : डीआरएम

नए वर्ष में नई लुक के साथ नजर आएगी जमालपुर व मुंगेर स्टेशन

जमालपुर मालदा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव जमालपुर से तो नहीं है. परंतु भागलपुर से इस ट्रेन की चलने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में यदि भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन चलेगी तो इसका लाभ जमालपुर को भी मिलेगा. वे शनिवार को डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जमालपुर पहुंचने पर कही.

डीआरएम ने कहा कि इससे पहले भी भारतीय यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) में वर्ष 2003 से व्याख्याता के रूप में योगदान दे चुके हैं. जमालपुर उनके लिए नया नहीं है. वंदे भारत ट्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि लगभग ट्रेन दिल्ली की ओर जाती है और रास्ते में जमालपुर पड़ता है. इसलिए इसका लाभ जमालपुर को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ट्रेनों की बहुत जरूरत है और इसका लाभ यहां के जनसाधारण को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बड़हरवा से किऊल तक के लिए तीसरी और चौथी रेल लाइन के सर्वे का काम जारी है. ऐसे में जब लाइन बढ़ेगी तो ट्रेन सर्विसेज भी बढ़ेगी. जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या दो पर टॉयलेट और यूरिनल नहीं रहने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन में अलग-अलग दो चरण में काम होना है. फिलहाल पहले चरण का काम चल रहा है. ऐसे में जो सुविधा पहले चरण में नहीं मिल पाएगी. वह सुविधा दूसरे चरण में दी जाएगी. न केवल जमालपुर बल्कि अन्य स्टेशनों पर भी कहीं सेकंड एंट्री की जरूरत पड़ती है तो कहीं फुट ओवर ब्रिज की या शेड की. तो जरूरत के हिसाब से जरूर उन सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुंगेर स्टेशन पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि जमालपुर में फ्रेट और कोचिंग का जो कार्य चल रहा है उसकी भी समीक्षा की.

————————————————

बॉक्स

————————————————

30 बेड वाले आरपीएफ बैरेक का किया उद्घाटन

फोटो संख्या :

फोटो कैप्शन : 21. आरपीएफ बैरेक का उद्घाटन करते डीआरएम

जमालपुर. इससे पूर्व डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जमालपुर स्टेशन के जुबली वेल से सटे रेलवे सुरक्षा बल के 30 बेड वाले नवनिर्मित बैरेक का उद्घाटन किया. 16 जून 2021 से निर्माण प्रक्रिया आरंभ होने वाले इस बैरेक के निर्माण पर एक करोड़ 74 लाख 42 हजार रुपए की लागत आई है. जिसे जमालपुर में पदस्थापित सबसे उम्र दराज अधिकारी सब इंस्पेक्टर शिव कुमार दास के हाथों उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन करवाया. उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल का यह बैरेक आधुनिक संसाधनों से लैस है. फिर भी यदि किसी चीज की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा कराया जाएगा. मौके पर मालदा के सीनियर रेल अधिकारी नीरज कुमार वर्मा, सुदेव भट्टाचार्य, राजेश कुमार, बीपी कुशवाहा, एसके तिवारी, चंद्र कुमार पटेल, भीमराज धन्ना, रेलवे सुरक्षा बल के डीएससी असीम कुमार कुल्लू, आदित्य अंबर, खुर्शीद अहमद, आरबी नागराले, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट और स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

————————————————

बॉक्स

————————————————

मुंगेर : मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने जहां कार्य को गति प्रदान करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं बताया कि मुंगेर रेलवे स्टेशन में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम पेज का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक मुंगेर रेलवे स्टेशन के विभिन्न खंडों का जायजा लिया और जहां कहीं भी कोई कमी दिखी उस संदर्भ में संबंधित अभियंत्रण विभाग व रेल अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन विकास के लिए जो कार्य किया जा रहे है उसका प्रोग्रेस अब तक ठीक-ठाक है. पत्रकारों से बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि मुंगेर होकर लंबी दूरी की ट्रेनों की परिचालन के बदले भागलपुर-जमालपुर रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन जरूरत के हिसाब से किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर में बने रेलवे क्वार्टर का भी जायजा लिया और एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें