अगले चार दिनों तक पछुआ हवा के साथ मूसलधार बारिश की संभावना

मुंगेर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को जहां बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश के साथ हवा लोगों को गर्मी से राहत देगी. हालांकि इस दौरान मौसम में नमी के कारण उमस से लोग परेशान भी रहेंगे.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:23 PM

मुंगेर. मुंगेर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को जहां बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश के साथ हवा लोगों को गर्मी से राहत देगी. हालांकि इस दौरान मौसम में नमी के कारण उमस से लोग परेशान भी रहेंगे.

सोमवार की सुबह धूप के बाद दोपहर में अचानक हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश के कारण उमस ने लोगों को परेशान भी किया. हालांकि शाम के समय हल्की पूर्वा हवा ने लोगों को उमस से भी राहत दी. इधर, मौसम विभाग की मानें तो जिले में अगले चार दिनों तक मूसलधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही पूरे दिन बादल छाये रहेंगे. जबकि हवा लोगों को गर्मी से राहत देगी. जबकि इस दौरान तापमान भी अधिकतम 30 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहेगा.

अगले चार दिनों तक चलेगी पछुआ हवा

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को 10 एमएम तक बारिश होगी. जबकि पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. तीन जुलाई बुधवार को 13 एमएम तक बारिश होगी. जबकि बादल के साथ 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. वहीं चार जुलाई गुरुवार को 16 एमएम तक बारिश के साथ पूरे दिन बादल छाये रहेंगे. जबकि 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी. इधर, पांच जुलाई शुक्रवार को 20 एमएम तक बारिश के साथ बादल छाये रहेंगे. जबकि सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी. हालांकि इसके बाद छह जुलाई को छह एमएम तक बारिश के साथ चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.

बारिश बिगाड़ेगी शहर की सूरत

मॉनसून की दस्तक और मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक होने वाली मूसलाधार बारिश मुंगेर शहर की सूरत बिगाड़ेगी. मॉनसून के पूर्व नगर निगम क्षेत्र के तीन नंबर गुमटी, अस्पताल रोड, पूरबसराय, बड़ी बाजार, गोला रोड, माधोपुर आदि क्षेत्रों में सड़कों से ऊंचे बने नाले के कारण जहां लोगों को जलजमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ेेगा. वहीं शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े व नालों की सफाई के दौरान निकाले गये गाद का उठाव सही से नहीं होने के कारण बारिश के दौरान शहर की स्थिति नारकीय हो सकती है. इतना ही नहीं सिवरेज व पेयजल योजना को लेकर शहर की खोदी गयी जर्जर सड़के भी बारिश के बाद कीचड़मय होगी. जो मुंगेर शहर के लिये परिचालन में सबसे बड़ी परेशानी बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version