15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खुरानी के 10 वर्षों के आरोपितों का फोटो स्टेशन पर लगाने का निर्देश

पिछले 10 वर्ष के दौरान जहर खुरानी कांडों के जितने भी आरोपित रहे हैं. उनका अभिलेख संधारित करें व सभी का फोटो स्टेशन परिसर व रेल थाना में लगायें.

प्रतिनिधि, जमालपुर. पिछले 10 वर्ष के दौरान जहर खुरानी कांडों के जितने भी आरोपित रहे हैं. उनका अभिलेख संधारित करें व सभी का फोटो स्टेशन परिसर व रेल थाना में लगायें. उक्त निर्देश सोमवार को रेल एसपी रमन चौधरी ने रेल पुलिस मुख्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में दिया. उन्होंने कहा कि सभी रेल थानाध्यक्ष कांड व गवाह से संबंधित लंबित वारंट, कुर्की को प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाकर निष्पादित करें. महिला हेल्प डेस्क का कार्य विधिवत संचालित कर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता प्रदान करें तथा सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानी जायेगी. इसके अतिरिक्त बरामद व विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करें. रेल एसपी ने 5 सितंबर को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण मार्ग रक्षण व विधि व्यवस्था के बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने लावारिस सामानों की बरामदगी के मामले में लावारिस सामान के स्वामी की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कुल 59 कांड प्रतिवेदित हुए. जबकि इस दौरान 64 कांडों का निष्पादन किया गया. अगस्त महीने में कुल 29 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान तीन वारंट तथा एक कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया. मध्य निषेध अधिनियम के तहत अगस्त महीने में 14 कांड प्रतिवेदित हुए. जिसमें लगभग 187 लीटर विदेशी व 440 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. जिसमें कुल दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कल 35 मोबाइल व 3,920 नकद बरामद की गयी. मौके पर डीएसपी मनीष आनंद सहित सभी रेल थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें