स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर जिले में किया 15 नये दंत चिकित्सकों का पद सृजित
मुंगेर जिले के लिये सरकार द्वारा कुल 15 दंत चिकित्सकों के नये पद सृजन को स्वीकृति दी है. इसके लिये सरकार के अपर सचिव शैलेश कुमार द्वारा महालेखाकार पटना को पत्र भेजा गया है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर जिले के लिये सरकार द्वारा कुल 15 दंत चिकित्सकों के नये पद सृजन को स्वीकृति दी है. इसके लिये सरकार के अपर सचिव शैलेश कुमार द्वारा महालेखाकार पटना को पत्र भेजा गया है. इसमें मुंगेर सदर अस्पताल सहित दो अनुमंडल अस्पताल, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये दंत चिकित्सकों के नये पदों की स्वीकृति दी गयी है. जिसपर सरकार द्वारा अब जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.
दंत चिकित्सकों के 15 नये पद सृजन की स्वीकृति
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिला सदर अस्पताल सहित जिले के दोनों अनुमंडल अस्पताल, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये दंत चिकित्सकों के नये पदों की स्वीकृति दी गयी है. इसमें सदर अस्पताल मुंगेर के लिये दंत चिकित्सकों के दो नये पदों की स्वीकृति दी गयी है, जबकि अनुमंडल अस्पताल तारापुर व हवेली खड़गपुर के लिये एक-एक दंत चिकित्सक के नये पद का सृजन किया गया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा, हवेली खड़गपुर व संग्रामपुर के लिये भी एक-एक दंत चिकित्सक के नये पदों का सृजन किया गया है. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज, बरियारपुर, तारापुर तथा टेटियाबंबर के लिये एक-एक और जमालपुर तथा मुंगेर सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये दो-दो दंत चिकित्सकों के नये पदों का सृजन किया गया है.
दंत चिकित्सक विहीन जमालपुर व सदर प्रखंड पीएचसी के लिये भी पद सृजित
मुंगेर जिले में सालों से बिना दंत चिकित्सक के पद सृजन के चल रहे मुंगेर सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये भी दंत चिकित्सकों के पदों का सृजन किया गया है. इन दोनों पीएचसी में पूर्व में दंत चिकित्सक के एक भी पद स्वीकृत नहीं थे. इसके लिये सरकार द्वारा दो-दो दंत चिकित्सकों के पदों का सृजन किया गया है. जिसपर सरकार द्वारा जल्द ही दंत चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जायेगी.
कहते हैं सीएस
सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार ने दंत चिकित्सकों के लिये नये पदों का सृजन किया है. जिसपर विभाग द्वारा ही दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. सालों से दंत चिकित्सकों के पद सृजन पर रोक लगी थी, ऐसे में अब दंत चिकित्सक मिलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी.
कहां कितने पद सृजन की मिली स्वीकृति
स्वास्थ्य केंद्र पूर्व में सृजित पद नये सृजित पद कुल पद
सदर अस्पताल 1 2 3तारापुर अनुमंडल अस्पताल 1 1 2
खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल 1 1 2असरगंज सीएचसी 1 1 2
हवेली खड़गपुर सीएचसी 1 1 2संग्रामपुर सीएचसी 1 1 2
असरगंज पीएचसी 1 1 2बरियारपुर पीएचसी 1 1 2
तारापुर पीएचसी 1 1 2टेटियाबंबर 1 1 2
मुंगेर सदर 0 2 2जमालपुर 0 2 2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है