मुंगेर बिहार कुम्हार ( प्रजापति ) समन्वय समिति इकाई मुंगेर के बैनर तले कुम्हार समाज के लोगों ने शुक्रवार को शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक के समक्ष पहुंचा और वहां धरना दिया गया. बाद में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को बिहार सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो.ओमप्रकाश पंडित एवं सचिव तनिक पंडित ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि कुम्हार समुदाय को अनूसूचित जाति-जनजाति में शामिल करने, माटी कला बोर्ड का गठन करने, जाति आधारित जगनगणनाके आधार पर सत्ता में भागीदारी देने, पटना संग्राहालय में पद्मश्री डॉ रत्नाप्पा भरमप्पा कुम्हार की आदम कद प्रतिमा पटना संग्राहालय में लगाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन सह धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि कुम्हार जाति के पारंपरिक व्यवसाय मिट्टी आधारित है. इसलिए सभी सार्जजनिक एवं सरकारी कार्यालयों में मिट्टी के बने सामग्री को लागू किया जाय. सचिव ने का कि जब तक कुम्हारों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक कुम्हार समाज का उत्थान नहीं होगा. अरूणा देवी ने कहा कि कुम्हार समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना जरूरी है. जब तक सरकार इस समाज को एससी-एसटी में शामिल नहीं किया जाता है तब तक इस समाज का आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान संभवन नहीं है. मौके पर समिति के संरक्षक रामदेव पंडित, लखन लाल पंडित, राणा रणजीत पंडित, रविकांत पंडित, रमेश चंद्र रमण, गंगा पंडित, रामोतार पंडित, दिनेश्वरपंडित सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है