7 सितंबर से होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा
एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा 7 सितंबर से ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के एमजेसी, एमआईसी और एमडीसी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 से 20 सितंबर के बीच ली जायेगी.
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा 7 सितंबर से ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के एमजेसी, एमआईसी और एमडीसी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 से 20 सितंबर के बीच ली जायेगी. इसके लिये अलग-अलग विषयवार कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. जहां विद्यार्थी अपने प्रायोगिक विषयों की परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़ी सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गयी है.
8 सितंबर तक बी-फार्मा सेमेस्टर-4 का भराया जा रहा परीक्षा फॉर्म
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2020-24 बी-फार्मा सेमेस्टर-4 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 2 सितंबर सोमवार से भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 2 से 8 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जबकि 9 सितंबर को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है