Loading election data...

आज होगी बीएड पार्ट-2 की प्रायोगिक परीक्षा

एमयू द्वारा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा संबंधित कॉलेजों में गुरुवार को ली जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:09 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा संबंधित कॉलेजों में गुरूवार को ली जायेगी. जिसके लिये पूर्व में ही विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर कॉलेजों को निर्देशित कर दिया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बीएड पार्ट-2 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 30 मई गुरूवार को संबंधित बीएड कॉलेजों में ली जायेगी. जबकि एक जून तक सभी संबंधित बीएड कॉलेजों को प्रायोगिक परीक्षा का अंकपत्रक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

बीएड पार्ट-1 परीक्षा के अंतिम दिन 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू द्वारा चार केंद्रों पर 15 मई से ही सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा बुधवार को एक पाली में ली गयी. जिसमें बीएड पार्ट-1 के पेडोगोरी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 497 परीक्षार्थियों में 489 परीक्षार्थी उपस्थित हुये. जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.

राजभवन ने मांगा जिलों के हॉस्टलों की रिर्पोट

मुंगेर. राजभवन द्वारा एमयू से विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार वाले पांच जिलों में संचालित सभी सरकारी व विश्वविद्यालय के हॉस्टलों का डिटेल मांगा है. जिसके लिये राजभवन द्वारा कुलसचिव को एक फॉर्मेट भी भेजा गया है. जिसमें संबंधित जिलों में अल्पसंख्यक, कल्याण विभाग, योजना विभाग व विश्वविद्यालय के अपने व कॉलेजों के हॉस्टल, उसकी स्थिति, उसके वार्डन की जानकारी मांगी गयी है. जिसका रिर्पोट जल्द से जल्द राजभवन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version