13 व 14 को स्नातक पार्ट-2 की प्रायोगिक परीक्षा
तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की पूर्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा से देने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इनके लिए परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को ली जायेगी. विश्वविद्यालय ने तीन परीक्षा केंद्र बनाये हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
बोले परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के ऑनर्स तथा सब्सिडियरी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा पूर्व में ली जा चुकी है. हालांकि कई विद्यार्थियों ने प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होने को लेकर आवेदन दिया था. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए दोबारा प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इनके लिए तीन केंद्रों पर 13 और 14 दिसंबर को प्रायोगिक परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में भौतिकी, कैमेस्ट्री, जुलॉजी तथा बॉटनी विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. वहीं एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में साइकोलॉजी व भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में होम साइंस व संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 200 रुपये का विलंब शुल्क भरना होगा. विलंब शुल्क की रसीद प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर जमा करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है